Struggle Quotes in Hindi: namaste dosto, has a life without struggle. Our life is useless without challenges and struggles. Whether it is to improve your life or to get something in your life or to improve your life, this life is not possible without struggle.
Nothing is ever easy when you are trying to move towards your dreams. Struggle and difficulty are constant companions of your life. Struggle makes our life interesting. Quotes About Life and Struggles in Hindi, संघर्ष पर अनमोल सुविचार
We always appreciate the success achieved through struggle and we always appreciate its value. Struggle to gain development is like a ladder with the help of which we grow to success.
All Contents
- 1 Life Struggle Quotes in Hindi
- 2 Quotes About Life and Struggles in Hindi
- 3 Success Struggle Motivational Quotes in Hindi
- 4 Struggle Quotes in Hindi
- 5 Inspirational Quotes in Hindi About Struggles
- 6 Inspirational Struggle Motivational quotes in Hindi
- 7 Good Morning Quotes about Struggles in Hindi
- 8 Real Life Struggle Quotes In Hindi With Images
- 9 Best Struggle Motivational Quotes In Hindi
- 10 ज़िन्दगी एक संघर्ष पर कोट्स
- 11 प्रेरणादायक संघर्ष प्रेरक उद्धरण। स्ट्रगल लाइफ कोट्स इन हिंदी
Life Struggle Quotes in Hindi

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है
Best Motivational Struggle Quotes in Hindi
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है
सब कुछ खोने के बाद भी अगर आपमे हौसला है
तो समझ लीजिए आपने कुछ नही खोया है
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है
खुली आँखों से देखे सपनों को पूरा करने के लिए
खुद को मेहनत की भट्टी में झोकना पड़ता है
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई,
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते
परेशानियां हमारी कमजोरियां
साबित नही करती बल्कि यह
बताती है कि हमे और
कोशिश करने की जरूरत है
Quotes About Life and Struggles in Hindi

आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है
पीड़ाओं में पलने और तमस की
तपिश में तपने के बाद ही,
संघर्षों की तानाशाही खत्म होती है
कांटो पर चलने वाले अपनी
मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं
क्योंकि कांटे कदमों
की रफ्तार बढ़ा देते हैं
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए
जिन अंधेरों ने मुझे डराने की कोशिश की,
उन अंधेरों का अंत मैंने खुद को जलाकर की है
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
कोशिश हमेशा जारी रखो
क्योकि तकदीर बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखी
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा
कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
संग+हर्ष बस फिर दुनिया बदल जाएगी
Success Struggle Motivational Quotes in Hindi

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती
कितना होशियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
अपने सपनों का न होने दो अंत,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद
खुद पर विश्वास अगर है आपका,
तो यकीन मानिए आप हर चुनौती
को पार करके सफल हो सकते हैं
life struggle quotes in hindi
वक्त की मार से गुजर रहे हो
तो घबराओ नही तुम निखर रहे हो
जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता
कभी ये मत सोचिए कि आप
अकेले हो, बल्कि ये सोचिए कि
आप अकेले ही काफी हो
जीतने का मज़ा भी तभी आता है
जब पूरी दुनिया
तेरे हारने का इन्तजार कर रही हो
चाहे कथा हो, कहानी हो या फिल्म हो
संघर्ष हमेशा हीरो की लाइफ में होता है
Struggle Quotes in Hindi

तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो
चाहे हम किसी भी परिस्थिति में क्यू न हो
प्रयत्न करना हमेशा हमारे हाथ में होता है
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है,
एक बार और कोशिश कर
ठोकर खा कर गिरना फिर
खुद को खुद ही संभालना फिर
दोबारा से चलना यही
संघर्ष है यही जीवन का सत्य है
कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती
महानता वह नहीं होती
कि आप गिर गए और उठे ही ना
महानता उसे कहते हैं
जब आप गिरकर बार-बार उठते हैं
महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है
संघर्षों का समय हर किसी का आता है,
जो हौसलों से काम लेते है बस वही
लोग सफलता को गले लगते हैं
Inspirational Quotes in Hindi About Struggles

जिन्दगी बहुत हसीन है
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है
बड़ी-बड़ी बातें करके
गरजने वाले बादल न बने,
बल्कि संघर्षों के बादलों से बरसता
सफलता का सावन बनिए
कोशिश…
आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं
Quotes About Life and Struggles in Hindi
मुश्किलों को कुछ इस तरह से
टक्कर दो कि जीतो तो भी
इतिहास और हारो तो भी इतिहास
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ
हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की,
मैं वो परिंदा बना जिसने ऊँची उड़ान भरना सही समझा
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
अगर आप मेहनत को
अपनी आदत बना लेते है,
तो जीवन में आपको सफल
होने से कोई रोक नहीं सकता
संसार में ऐसी कोई भी समस्या नहीं है जो आपके
मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो
मुसीबतों में हसकर रहने वाला
व्यक्ति ही संघर्षों को दिल से
अपनाकर सफलता की सीढिया चढ़ता है
Inspirational Struggle Motivational quotes in Hindi
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं
माना की आज तकलीफें बड़ी है
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी
एक बार की हार के मिलने पर
आपको रुकना या थकना नहीं चाहिए,
क्योंकि रात के बाद ही नया सवेरा आता है
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तभी
Best Struggle Quotes In Hindi
संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल
जीवन में अपने लक्ष्य के लिए
दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक होता है,
इसी से मानव सफलता पाता है
तूफानों से जूझने की जरूरत करने वाली
नौका ही सफलता के किनारे पर पहुँचती हैं
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे
अपार आशाओं का खेल था सारा,
मैंने इस खेल को समझा और
देखते ही देखते जीत मेरी ही हुई
जीतकर हम वो नहीं सीख सकते
जो हम हार कर सीख जाते है
Good Morning Quotes about Struggles in Hindi

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता
समस्याओं के समाधान खोजने वाला
व्यक्ति ही सफलताओं की सत्ता प्राप्त करता है
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये
Quotes About Life and Struggles in Hindi
सफलता किसी बाज़ार में बिकने वाला सौदा नहीं,
बल्कि यह तो संघर्षों की खदान में पनपता हीरा है
हर व्यक्ति के लाइफ में संघर्ष है,
कठिनाइयों से लड़कर मिलता उत्कर्ष है,
जिंदगी की हर लड़ाई जीतते वही है
जिसके हृदय में उत्साह और हर्ष है
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के
हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी
किस्मत वालों को ही आजमाती है।
हर बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त दस्तक देता है,
बस बुरे वक्त में खुद को में पॉजिटिव बनाये रखे
Real Life Struggle Quotes In Hindi With Images
जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता
जीवन में सब से कठिन दौर वह नही है,
जब कोई तुम्हें समझता नही है,
बल्कि सबसे कठिन दौर तब होता है
जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते
life struggle quotes hindi
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है
यहाँ सतत संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है
कुछ कर गुजर जाने की जिद्द ही
आपके जीवन को अन्य लोगों के
लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनाती है
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही मिलता जरूर है
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट,
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है
खुद को ऐसा कुछ भी करने
का हकदार मत समझिये
जिसके लिए आपने पसीना
नहीं बहाया और संघर्ष नहीं किया
Best Struggle Motivational Quotes In Hindi
कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए
या तो लक्ष्य हासिल होगा या
अनुभव चीजें दोनों ही अच्छी है
जितना कड़ा संघर्ष होगा,
उतना ही बेहतर
सफलताओं से सुसज्जित जीवन होगा
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है
लाइफ को आसान नहीं,
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता है
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है
संघर्ष पर अनमोल सुविचार
मेहनत करना ही आपका
पहला कर्म होना चाहिए
क्योंकि सफलता उसी को मिलती है,
जो मेहनती होता है
मेरी मर्यादा पर सवाल उठाने वाले साए,
आज सफलताओं के प्रकाश में कहीं गुम गए हैं
कभी उम्मीद मत छोड़ो
क्योंकि संघर्ष आपके सफ़र का हिस्सा है
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते
ज़िन्दगी एक संघर्ष पर कोट्स
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें
inspirational quotes in hindi about life and struggles
उम्मीद कभी न छोड़े, यही वह पथ है,
जो जीवन भर आपको गतिशील बनाकर रखता है
साहस आपके शब्दों में नहीं,
कर्मों से झलकनी चाहिए जिससे
आप सफलता की सीढ़ी चढ़ पाए
शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही इस दुनिया को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है
हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनो के लिये
बुरे दिनो से लड़ना पड़ता हैं
प्रेरणादायक संघर्ष प्रेरक उद्धरण। स्ट्रगल लाइफ कोट्स इन हिंदी
कई रातें जागी हैं,
आज के महान सवेरे के लिए जहाँ
निज प्रयासों को मैं सफल होते देख पा रहा हूँ
सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है
Inspirational Real Life Struggle Quotes in Hindi With Image
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
काबिल बनना है तो गिरना तो पड़ेगा मेरे
दोस्त, क्योंकि मिठाई खाने का असली मजा
मिर्ची खाने के बाद ही पता चलता है
समय का सदुपयोग करना सीखें
क्योंकि यही संघर्षों से सफलता के
सफर में आपका साथ देता है
पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
Also Read😍👇