Best Chand Quotes in Hindi: International Moon Day is celebrated every year on 20th July. It was initiated by the United Nations General Assembly. International Moon Day is celebrated every year on July 20 to mark the anniversary of the day humans first landed on the Moon as part of NASA’s Apollo 11 mission. Astronauts Neil Armstrong and Buzz Aldrin landed on the Moon on July 20, 1969, at a site they named Tranquility Base. Let us know some Moon Quotes in Hindi on this occasion.
The moon is considered a symbol of love. The moon is used as a metaphor in poems and poetry. The Moon is often imagined as a female entity, which inspired poems on the subject of her gaze as she gazes benignly at the Earth.
In ancient times, the Greek poet Sappho described it in her short song: When, round and full, her silver face, Floats into sight, and lights up the whole space. Let’s know some heart touching Moon Quotes in Hindi, QUOTES ON MOON IN HINDI, QUOTES ON CHAND IN HINDI, Love Chand Quotes In Hindi, 2 line Moon Quotes, Moon ( Chand ) Status Quotes in Hindi, Chand Quotes in Hindi For Boy, Moon Quotes in Hindi For Girl
All Contents
- 1 Best Chand Quotes in Hindi
- 2 Moon Quotes in Hindi
- 3 NEW QUOTES ON MOON IN HINDI
- 4 SAD QUOTES ON CHAND IN HINDI
- 5 Love Chand Quotes In Hindi
- 6 2 line Moon Quotes in Hindi
- 7 Moon (Chand) Status Quotes in Hindi
- 8 Chand Quotes in Hindi For Boy
- 9 Moon Quotes in Hindi For Girl
- 10 Chand Quotes in Hindi for Instagram
- 11 Chand Quotes in Hindi Attitude
- 12 Short Chand Quotes in Hindi
- 13 Attitude Moon Quotes in Hindi For Girl & Boy
- 14 Romantic Chand Quotes in Hindi
- 15 चाँद पर बेस्ट कोट्स हिंदी में
- 16 Chand Thoughts in Hindi
- 17 Chand Shayari in Hindi and English Font
Best Chand Quotes in Hindi

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा
किरदार खुद उभर के कहानी में आएगा
कह दो इन अंधेरों से कि अब उनसे डर नहीं लगता मुझे
चांदनी हाथ थामे हर कदम पर मेरे साथ है
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई तो साजिश छुपा रहा है चाँद
न चाँद की चाह न फलक का इंतजार है
कैसे कहूँ मुझे बस तुझसे ही प्यार है
Chand Quotes in Hindi
न चाहते हुए भी लब पर ये फरियाद आ ही जाती है
मत दिखा कर मुझे ए-चांद किसी की याद आ जाती है
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद
हम सफर हो कोई अपना भी जिंदगी में
कब तक छत पर यूं चांद ताकते रहेंगे
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी
बंद रखते है जुबान लब नहीं खोला करते
चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते
यह कैसे धोखे हमने खाए हुए हैं
रात गुजर गयी और हम चाँद सजाए हुए हैं
हर सुबह डूब जाता है ये चांद
काश कोई इसे तैरना सीखा देता
Moon Quotes in Hindi

इक चांद ही तो था जिसे देख हम तसल्ली करते थे
कमबख्त बादलों ने उसे भी छिपा लिया।
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे
दिन में चैन नहीं ना होश है रात में
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में
चाँद तारो में नजर आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका
ए-खुदा उसे सुबह का चांद और
मुझे शाम का सूरज बना दे
मिले ऐसे कि मैं उसमें समा जाऊं
और वो मुझमें समा जाए
चाँद तारो की कसम खाता हूँ
मैं बहारों की कसम खाता हूँ
कोई आप जैसा नजर नहीं आया
मैं नजारों की कसम खाता हूँ
Moon Quotes in Hindi
तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते नजदीक से
देखने का हक बस हमारा होता
देखने के बाद आपको हमें होश कहां रहेगा
हम रहेंगे वहाँ जहाँ चांद हमारा रहे
सुनो मेरी जान चांद को जगह दिखानी होगी
बस तुम्हे माथे पर एक दिन बिंदिया लगानी होगी
चांद की रोशनी आज फिर खिड़की से दस्तक दे रही है
लगता है फिर वो चांद को ताकते हुए हमें याद कर रहे हैं
NEW QUOTES ON MOON IN HINDI

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आप को
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्यूँ करता है तू गुरूर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ़ परछाई है मेरे यार की
ढल गई शाम और चारों ओर अंधेरा छाने लगा
तभी निकल आया चांद और आसमां पर सितारे छाने लगे
हम भी धीरे-धीरे उनकी यादों में खोने लगे
चांदनी देख ऐसा महसूस हुआ जैसे
हमारा महबूब पास आने लगा।
बना के तस्वीर उसकी आसमान में टांग आया हूं
और लोग पूछते हैं कि आसमान में आज चांद बेदाग क्यों है
QUOTES ON MOON IN HINDI
जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया
तो वो चांद भी शरमाया
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए
वो बादलों में गुम होता गया
जिंदगी में जब अकेलापन ज्यादा बढ़ जाएँ
तो किसी रोज शाम के वक़्त छत पर जाकर
चाँद के साथ थोड़ा वक़्त जरूर बिताना
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ
चार दिन की चाँदनी शाम के साथ ढल गई
क्या लेकर आया था इंसान, शरीर के साथ जल गई
मेरे सामने वाली खिड़की में, एक चांद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस ये है के वो हमसे, कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
जिस रोज़ से देखा है उसको, हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं, कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में वो चंचल मुखड़ा रहता है
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की
लोग पूछते हैं कि हम चांद को यूं बार-बार देखते क्यों हैं
अब उन्हें कौन समझाए की चांद में हमें महबूब नजर आता है
SAD QUOTES ON CHAND IN HINDI

लाख कोशिश कर ले बादल, चांद को मुझसे छिपाने की
लिखवा के लाया हूं मैं किस्मत में उसे खुदा से
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा हैं
वो तारों में तन्हा हैं और मैं हजारों में तन्हा
चाँद से प्यारी चादनी चादनी से प्यारी रात
रात से प्यारी जिन्दगी जिन्दगी से प्यारे हो आप
QUOTES ON CHAND IN HINDI
आज आसमां में चांद पूरा है
तारे भी अपने पूरे रूबाब में हैं
फिर भी हमारे महबूब से ये सब फीके हैं।
चांद से तो हर किसी को प्यार है
मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है
रात भर करता रहा तेरी तारीफ चांद से
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया
तुम आये जो आज मुझे याद गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चाँद निकला
तेरी बातों में हमेशा चाहत झलकती है
सनम चांद ही नजर आए हरदम
चेहरे में तुम्हारे जानम
क्यों रातों को तू जागता रहता है ए-चांद
बता किस से तुझे मोहब्बत-ए इजहार हुआ है
चाँद की खूबसूरती पर एक पहरा दिख रहा है
आज मुझे चाँद में महबूब का चेहरा दिख रहा है
Love Chand Quotes In Hindi

वो खुशियां बाजारों में कहां जो खुले आसमान में है
वो खूबसूरती चांद में कहां जो आप में है
सफ़र-ए-जिंदगी कुछ इस कदर सुहाना हो जाएँ
बन जाऊं मैं चाँद और पूरा शहर दीवाना हो जाएँ
दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराके
मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं
तेरा चेहरा जैसे चमकता कोई चाँद हो
तेरे हुस्न पर काला तिल जैसे चाँद में कोई दाग हो
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं
भूल जाता हैं कि आधा चाँद भी ख़ूबसूरत होता हैं
मोहब्बत में दिल मेरा खो गया है
महबूब मेरा ईद का चाँद हो गया है
एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे मुद्दत बीती जाती है
एक वो दिन थे जब चाँद खुद हमारी छत पे आया करता था
वो थका हुआ मेरी बाहों में जरा सो गया था
तो क्या हुआ अभी मैंने देखा है चाँद भी किसी
शाख-ए-गुल पे झुका हुआ
Moon ( Chand ) Status Quotes in Hindi
खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा
निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है
चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें
2 line Moon Quotes in Hindi

चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम चाँद से है
दूर चांदनी कहाँ लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
अहसान अगर करो तो किसी को खबर न हो,
सूरज का जैसे जिक्र नहीं चाँदनी के साथ
बहुत रोता होगा ये चांद भी और कोसता भी होगा हमें
हमारी चंद ख्वाहिशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए
पूर्णिमा का चांद समझकर मोहब्बत की थी उनसे
वो अमावस की रात बन मेरे जीवन में अंधकार कर गए
काश कोई ऐसी भी रात आए
एक चाँद आसमा में हो
और दूसरा वो हमारे करीब आ जाए
Chand quotes in hindi for instagram
क्यों हर कोई उस चांद से ही दिल लगाना चाहता है
शहर का हर एक सितारा उसका होना चाहता है
खुश हैं हम दूर रहकर उससे क्योंकि
चांद दूर से ज्यादा खूबसूरत नजर आता है
एक खूबसूरत दौर था जो बीत गया
गर्मी की रात में खुले आसमान के नीचे लेटकर
चाँद को देखते हुए कुछ खूबसूरत ख्वाब बुनते थे
ए-खुदा तूने भी बड़ा सितम किया है आशिकों पर,
बनाया गर चांद तो महबूब मेरे नसीब में क्यों नहीं
आज टूटेगा गुरुर चांद का तुम देखना यारो
आज मैंने उन्हें छत पे बुला रखा है
चांद को देखकर तुम्हें याद करते हैं
वो भी एक दौर था जब तुम्हें
ऐसे ही घंटों निहारा करते थे
कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे से
एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से
Moon (Chand) Status Quotes in Hindi

जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया तो
वो चांद भी शरमाया, हम किस्से पर
किस्सा सुनाते गए वो बादलों में गुम होता गया
मैं चाँद हूँ और कभी-कभी मैं अपने अँधेरे में भी
पूरी तरह चमकता हूँ और कभी-कभी
मैं अपने अँधेरे में आधा चमकता हूँ
और कभी-कभी मैं स्वयं अंधकार हूं
चाँद जैसे मुखड़े पे बिन्दिया सितारा नहीं भूलेगा
मेरी जान ये सितारा वो सितारा
माना तेरी नज़रों में मैं हूँ एक आवारा हो आवारा
मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं
जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं
Chand quotes in hindi attitude
निकल पड़ता हूं मैं सर्द अंधेरी रातों में
अपनी तन्हाई छुपाने और चांद की तन्हाई मिटाने
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतिजार में बैठा हुआ हूँ शाम से मैं
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है
चाँद अँधेरे के कारण जीवित है
हम उस चीज़ से कैसे डर सकते हैं
जो सितारों को घर देती है
तुम कहो तो चाँद तोड़कर रख दू हथेली पर
दिल करें तो आओ कभी हवेली पर
तेरा सुंदर मुखड़ा है चाँद
मेरे दिल का टुकड़ा है चाँद
वो चांद सी शीतल मैं सूरज सा गर्म
मिलन की आस लगाएं भी तो कैसे
Chand Quotes in Hindi For Boy

चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आई है
लब पे इक बात बड़ी देर के बाद आई है
झूम कर आज ये शब-रंग लटें बिखरा दे
देख बरसात बड़ी देर के बाद आई है
न चाहते हुए भी मेरे लब पर
ये फरियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आए
सनम की याद आ जाती है
फुल मून कोट्स – Full Moon Quotes
हम सभी अपने खोए हुए प्यार की
तरह चाँद के लिए तरसते हैं
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है उस पर शबाब
का रंग गहरा है खुदा को यकीन न था वफा पर
तभी चाँद पर तारों का पहरा है
हम उसे रोज खुद से ज्यादा चाहते रहे और
वो हमसे दूर जाता गया
ठीक वैसे ही जैसे हम चांद को निहारते रहे
और वो बादलों में गुम होता गया
रौशनी चाँद की होती है, मचलना दिल को पड़ता है
जो तेरी याद आती है सम्भलना दिल को पड़ता है।
चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान
तारो की तरह सजे तेरे अरमान
तू उदास ना हो कभी
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो बेशुमार
न वो चांद चाहिए न वो सितारे चाहिए
मुझे बस मेरी मोहब्बत की सलामती चाहिए
आज ये पूरा चांद आसमां में चमक रहा है
लगता है इसे भी इजहार-ए-मोहब्बत हुआ है
चाँद बनो जो शांति फैलाता है
न कि भेड़िये जो उस पर चिल्लाते हैं
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है
Moon Quotes in Hindi For Girl

पत्थर की दुनिया jazbaat नहीं समझती
दिल में क्या है वो baat नहीं समझती
तनहा तो चाँद भी sitaro के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो raat नहीं समझती
मून लाइट कोट्स – Moon Light Quotes
कल रात इक तारा देखा टूटता हुआ बिल्कुल मेरे जैसा
चांद को जरा भी फर्क न पड़ा क्योंकि वो भी है तेरे जैसा
दिल थाम लेंगे फूल और चांद भरेगा आहें
जब बात होगी हुस्न की सब पहले तेरा ही नाम लेंगे
चाँद का हुस्न भी जमीन से है
क्यूंकि चाँद पर चाँदनी नहीं होती
ये दिल न जाने क्या कर बैठा मुझसे बिना पूछे ही
फैसला कर बैठा इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं
गिरता और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा
निगाहें हम दोनों की चाँद की खूबसूरती पर थी
उनकी आसमान वाले पर और हमारी उन पर
एक रात हसीं ऐसी भी हो जब फूल बिछे राहों में हो
एक चाँद फलक पे निकला हो एक चाँद मेरी बाहों में हो
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान
तारो की तरह सजे तेरे अरमान
तू उदास ना हो कभी
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो बेशुमार
कहां से लाता है इतनी सहनशीलता ये चांद
अपने हिस्से सारे दाग रख दूसरों को रोशन किए जा रहा है
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनाई हैं
यह पालकी मैंने तारों से सजाई हैं
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई हैं
Chand Quotes in Hindi for Instagram

कितना हसीन चाँद सा चेहरा है उस पर शबाब
का रंग गहरा है खुदा को यकीन न था वफा पर
तभी चाँद पर तारों का पहरा है
वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं
चांदनी रात में तारों का साथ है
तू नहीं है तो क्या तेरी हर याद मेरे साथ है
ख्वाब देखने की मुझे ख्वाहिश नहीं
मैं तो रात गुजारता हूँ चाँद देखते-देखते
सुबह हुई कि छेड़ने लगता है सूरज मुझको
कहता है बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो
हाल-ए-दिल की दास्तां सुनाता किसे
सो चुके थे चांद तारे भी फिर चांदनी लाता कहां से।
ये पूरा चांद बिल्कुल तुम सा खूबसूरत होता है
लेकिन ऐसा सिर्फ कभी-कभी ही होता है
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है
मैं इश्क में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है
डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा
चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद
चाँद आपके दिल का प्रतिबिंब है और
चाँदनी आपके प्यार की चमक है
इक अदा आपकी दिल चुराने की, इक अदा
आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद सा
और एक हसरत हमारी उस चाँद को पाने की
Chand Quotes in Hindi Attitude

उस चाँद को बहुत गुरूर हैं कि उसके पास नूर हैं
मगर वो क्या जाने कि मेरा यार भी कोहिनूर हैं
चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें
तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें
हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे
इश्क करने की इजाजत दे दो हमें
तू बिलकुल चाँद की तरह है
नूर भी गुरूर भी और दूर भी
मेरा और उस चांद का मुकद्दर भी एक जैसा है
मैं यहां हजारों में तन्हा हूं और वो वहां तारों में तन्हा है
मुझे कहानी बताओ
सूरज चाँद से इतना प्यार कैसे करता था
कि वह हर रात मरती थी
बस उसे सांस लेने देने के लिए
जन्नत क्या होती है मुझे नहीं मालूम
लेकिन पूरे चांद की रात में तुझे देखना
मुझे जन्नत के करीब ले जाता है
तेरे चेहरे से ऐसे नूर झलकता है
जैसे दूर आसमान में चाँद चमकता है
रोज सुबह चिढ़ाता है सूरज भी उगने पर कहता है
अब कहां है वो चांद जिस पर बड़ा घमंड था तुम्हें
जीवन में हार न हो तो सफलता की कद्र कौन करता हैं
जैसे रात अंधेरी न होती तो चांदनी की बात कौन करता हैं
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है
लेकिन जब चंद्रमा ऐसा दिखता है
जैसे वह घट रहा है वास्तव में उसका आकार
कभी नहीं बदलता है इसे कभी मत भूलना
Short Chand Quotes in Hindi

ए चाँद आंखों के सामने ना आया कर
हर रात मुझे उसकी याद ना दिलाया कर
आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए
जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में
उस बेवफा ने साथ क्या छोड़ा
चांदनी भी बनकर धूप सताने लगी
ए-खुदा तूने भी बड़ा सितम किया है आशिकों पर
बनाया गर चांद तो महबूब मेरे नसीब में क्यों नहीं
जानता हूं बड़ा मगरूर है तू ए-चांद
क्या करूं मेरी तन्हाई का साथी भी बस तू है
चाँद की कसम मत खाओ, क्योंकि वह लगातार
बदलती रहत है। तो तुम्हारा प्यार भी बदल जायेगा
तौबा ये मतवाली चाल झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आकर माँगें
तुझसे रँग-ए-जमाल हसीना तेरी मिसाल कहाँ
आज तो अपने प्यार का जादू चला ही दो हम पर
देखो फलक में आज चांद भी पूरा है
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है।
होता जाता है जब तेरे चांद से चहरे का दीदार
खुदा कसम दिल में उमड़ पड़ता है प्यार
ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को
रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में
हम सभी चमकदार चाँद की तरह हैं
हमारा अभी भी स्याह पक्ष है
मेरे महबूब का चेहरा भी उस चांद से मिलता है
बस उसकी तरह इसके दिल में दाग नहीं
कितना भी कर ले चाँद से इश्क़
रात के मुक़द्दर मे अँधियारे ही लिखे हैं
Attitude Moon Quotes in Hindi For Girl & Boy

ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो
मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में
खोया-खोया चांद, खुला आसमां
आँखों में सारी रात जाएगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
चांदनी की रोशनी सबसे चमकीले सितारों को
छोड़कर बाकी सभी को डुबा देती है
निकल पड़ता हूं मैं सर्द अंधेरी रातों में
अपनी तन्हाई छुपाने और चांद की तन्हाई मिटाने
दिन भर के थकान और तनाव को दूर करने के लिए
चाँद निकलता है किसी प्रेमिका की तरह
चाँद का एक झलक मन को खुश कर देता है
यदि आप केवल स्वयं बनकर ही हलचल मचा रहे हैं
तो चिंता न करें। चंद्रमा हर समय ऐसा करता है
जिस प्रकार चाँद हमेशा घटता और बढ़ता रहता है
ठीक उसी प्रकार इंसान का प्रेम भी घटता
और बढ़ता महसूस होता है
मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था
उतर गई तो दाग भी दिखने लगे
मुझे चाँद पे ले चलो, तारे दिखा दो मुझे है
रात भर का सफ़र ये कल को ना मिला मुझे
हर कोई चाँद है और उसका एक स्याह पक्ष है
जिसे वह कभी किसी को नहीं दिखाता
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
तीन चीज़ें अधिक समय तक
छुपी नहीं रह सकतीं
सूर्य, चंद्रमा और सत्य
कभी तुम कहते थे मुझको अपना चाँद
क्या वो लम्हें वो दिन वो रात है तुमको याद
तुम मेरे जीवन के चांद बन जाओ
और मैं हमेशा के लिए तुम्हारी चांदनी बन जाऊं
Romantic Chand Quotes in Hindi

चाँद का क्या कसूर, अगर रात बेवफ़ा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली
आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ
मुझे मत बताओ चाँद चमक रहा है
मुझे टूटे हुए शीशे पर रोशनी की चमक दिखाओ
रात के अँधेरे में चाँद की खूबसूरती तो देखो
ऐसे लगता है मानो कोई परी सूनसान राहो में खड़ी है
दिल जलता है उसे तन्हाई में भी चमकता देख कर
यहाँ बिन महबूब के एक रात ना कटी है
इंसान महबूब बदलने की सोचता है
इक चाँद जो आकाश का हमेशा रहता हैं
मैंने आपकी आभा को नजरअंदाज कर दिया
लेकिन इसने मेरा हाथ पकड़ लिया जैसे
चंद्रमा ने ज्वार खींच लिया
और ज्वार ने रेत खींच लिया
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है
कौन कहता है कि मोहब्बत में
चांद तारे तोड़ लाना जरूरी है
कह दें वो प्यार हमसे करते हैं
हमारे लिए इतना ही काफी है।
उसकी तो मोहब्बत भी चांद की तरह थी
पहले पूरी थी फिर दिन-ब-दिन घटने लगी
न जाने क्या मजहब है इस चांद का
ईद भी इसकी करवा चौथ भी इसका
चाँद बनें और लोगों को प्रेरित करें
तब भी जब आप पूर्ण होने से बहुत दूर हों
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद
चाँद पर बेस्ट कोट्स हिंदी में

वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था
तो क्या हुआ अभी मैं ने देखा है चाँद भी
किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ
हम उसे रोज खुद से ज्यादा चाहते रहे और
वो हमसे दूर जाता गया, ठीक वैसे ही जैसे
हम चांद को निहारते रहे और वो बादलों में गुम होता गया
चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले
कितने ग़म थे जो तेरे ग़म के बहाने निकले
मिलने को उनसे बेकरार इतना थे
कि सो न पाए रातभर, आंखों में ख्वाब
उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर
चाँद ने मार रजत का तीर निशा का अंचल डाला चीर
जाग रे, कर मदिराधर पान भोर के दुख से हो न अधीर
इंदु की यह अमंद मुसकान रहेगी इसी तरह अम्लान
हमारा हृदय धूलि पर प्राण एक दिन हँस देगी अनजान
रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने
अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता
रात गुमसुम हैं मगर चाँद ख़ामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में
आज हाथ में जाम हैं मगर पीने का होश नहीं
Chand Thoughts in Hindi

चंद्रमा के अलग-अलग चरण होते हैं
लेकिन यह हमेशा आकर्षक होता है,
बस आप की तरह
पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं
भूल जाता हैं कि आधा चाँद भी ख़ूबसूरत होता हैं
मेरी और चाँद की किस्मत मिलती जुलती है
वो सितारों में अकेला मैं हजारों में अकेला
Chand Shayari in Hindi and English Font

Tu bilkul chand ki tarah hai
Noor bhi, guroor bhi, door bhi 🌕
Toote khuwaab ki tasveer kab poori hoti hai
Chand aur taaro ke beech bhi doori hoti hai
Deena toh khuda hame sab kuch chahata hai
Par uski bhi kuch majboori hoti hai 😏
Rooz taaro ki numaish mee khalal padta hai
Yeh chand pagal hai andhere mee nikal padta hai 🌙
Puchha Jo Un Se Chand Nikalta Hai Kis Tarha,
Zulfon Ko Rukh Pe Daal Ke Jhatka Diya Ki Yun
Chand Ke Deedar Mein Tum Chhat Par Kya Chali Aayi,
Shahar Mein Eid Ki Tareekh Mukammal Ho Gayi
Ek aada aapki dil churane ki
Ek aada aapki dil mee bas jane ki
Chand hai aapka chehera
Aur hame zid hai chand ko pane ki 🌙
Sath sath ghoomte hai raat bhar
Log mujhe taara aur unhe chand kehete hai 💓
Kyun Meri Tarha Raton Ko Rehta Hai Pareshaaan,
Ai Chand Bata Kis Se Teri Aankh Ladi Hai
Chand gawah hai mere pyar ka
Wo chand ke saamne pyar ki baatein karte the 💘
Chand ko dekh kar pata chalta hai
Khoobsurat cheez ko pana kitna mushkil hai🌙
Kaash koi aesi bhi raat aaye
Ek chand aasama mee ho
Aur dusara hamare karib aa jaye 💚
Kal Chaudvin Ki Raat Thi, Shab Bhar Raha Charcha Tera,
Kuch Ne Kaha Ye Chand Hai, Kuch Ne Kaha Chehra Tera
Wo aasama hi hai jo rehe leta hoga
Ek din chand ke begair
Hame toh ek din bhi kabool nahi
Tujhe yaad kiye begair 😔
Chand ko taaro ka sahara mila hai
Iss jaha ko kya nazara mila hai
Hum khud ko khush kismat samajhte hai
Hame aapka sath sari zindagi ka mila hai 💗
Rehne Do Abhi Chand Sa Chehra Mire Aage,
Mai Aur Pilao Ki Abhi Raat Bahut Hai
Itna khoobsurat itafaq tha
Amawaas ki raat hai aur chand mere paas hai 💕
Raat Faili Hai Tere Surmayi Aanchal Ki Tarha,
Chand Nikla Hai Tujhe Dhundne Pagal Ki Tarha
Also Read😍👇